मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो नंगा करता हो’ मैं मुस्लिम धर्म छोड़ना चाहती हूं, योगी सर…Help Me, युवती ने एसपी कार्यालय के बाहर किया हंगामा

मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो नंगा करता हो' मैं मुस्लिम धर्म छोड़ना चाहती हूं, योगी सर...Help Me! i don't want such a burqa

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 11:01 AM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 11:01 AM IST

रामपुर : i don’t want such a burqa उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवती ने कलेक्ट्रट में एसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। युवती को पुलिसकर्मी काफी रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं। अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में युवती चीख-चीखकर कह रही है कि मुझे मुस्लिम धर्म से नफरत है, मैं मुस्लिम धर्म छोड़ना चाहती हूं। योगी आदित्यनाथ सर, हेल्प मी।

Read More: पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर खाक, मची अफरातफरी 

i don’t want such a burqa वीडियो में सुना जा सकता है कि युवती जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रही है, ‘मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो बुर्का नंगा करता हो। बुर्के के अंदर मुझसे गलत काम कराना चाहते हैं, मेरी हेल्प करो योगी जी।’ युवती ने अपने रिश्तेदारों पर शोषण का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक उन्होंने भी उसका उत्पीड़न किया। इसके विरोध में युवती ने करीब दो साल पहले केस दर्ज कराया था। मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है।

Read More: Korba News: एडमिनो को पुलिस की सख्त एडवाइज.. विवादित मेंबर को करें WhatsApp ग्रुप से बाहर, वर्ना..

दरअसल, 21 जुलाई को युवती इसी सिलसिले में कोर्ट आई हुई थी। जिसके बाद शाम के समय युवती ने एसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान युवती ने अपने कपड़े उतारने का प्रयास भी किया। सूचना पर कोतवाली से महिला पुलिस पहुंच गई और उसे अपने साथ ले गई। उसका आरोप है कि मुकदमा वापसी का उस पर दबाव बनाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें