मुजफ्फरनगर, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अकबरपुर गांव के पास चरथावल-थानाभवन मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 10 महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. रविशंकर ने पत्रकारों को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में टकराकर पलट गए।
उन्होंने बताया कि ये महिलाएं मुजफ्फरनगर के पिन्ना गांव से शामली के चौसाना गांव में भात समारोह में शामिल होने जा रही थीं।
अधिकारी ने बताया कि घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र