उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग पति-पत्नी के शव बरामद, आत्महत्या का अंदेशा

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग पति-पत्नी के शव बरामद, आत्महत्या का अंदेशा

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 07:11 PM IST

मुजफ्फरनगर, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को बुजुर्ग पति-पत्नी के शव उनके किराए के घर से बरामद किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नई मंडी थानाक्षेत्र के बिंदल मार्केट इलाके में अशोक गोयल (65) और उनकी पत्नी पुष्पा (63) अपने कमरे में मृत पाए गए।

पुलिस ने बताया कि ऐसा अंदेशा है कि दंपति ने आर्थिक तंगी के कारण जहर खाकर आत्महत्या की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश चंद बघेल ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र