किसान नेता राकेश टिकैत की कार से मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई, बाल-बाल बचे

किसान नेता राकेश टिकैत की कार से मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई, बाल-बाल बचे

किसान नेता राकेश टिकैत की कार से मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई, बाल-बाल बचे
Modified Date: March 15, 2025 / 10:54 am IST
Published Date: March 15, 2025 10:54 am IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 15 मार्च (भाषा) किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर जिले में एक नीलगाय टकरा गई। इस घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बाईपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

 ⁠

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में