हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश),19 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पी.के धूमल ने बुधवार को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा नवगठित गठबंधन ‘इंडिया’ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ताश के पत्तों की तरह बिखर जायेगा।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और नवगठित गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के विकास के लिए काम किया है, जबकि कांग्रेस ने ‘केवल देश को लूटा’ है।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सहित कुल 26 विपक्षी दलों ने मंगलवार को सत्तारूढ राजग के विरुद्ध एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए ‘‘इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’’ (इंडिया) की घोषणा की।
धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में ‘कांग्रेस द्वारा उपेक्षित’ रहे विपक्षी दलों और उन लोगों पर भी कटाक्ष किया, जिन्होंने अतीत में इसका विरोध किया था।
भाजपा नेता ने कहा, उन्होंने ‘किसी भी तरह से सत्ता हासिल करने के लिए’ एक-दूसरे से हाथ मिलाया है।
केंद्र सरकार की नीतियों को जन-समर्थक बताते हुए धूमल ने कहा कि कोरोनो वायरस संकट के दौरान राजग सरकार के प्रयास प्रशंसनीय थे।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जा रही है और भारत को अब दुनिया के अग्रणी देशों में गिना जा रहा है।
धूमल ने यह विश्वास भी जताया कि राजग आगामी लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीट जीतेगा और एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाएगा।
भाषा साजन वैभव
वैभव