सपा प्रमुख के ‘पीडीए’ का मतलब ‘पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन’ है : उपमुख्यमंत्री पाठक

सपा प्रमुख के ‘पीडीए’ का मतलब ‘पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन’ है : उपमुख्यमंत्री पाठक

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 09:32 PM IST

लखनऊ, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोडीन युक्त सिरप मामले में राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमले कर रहे अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष ‘‘पूरी तरह से गुमराह हैं और सत्ता के लालच में झूठ बोल रहे हैं।’’

सपा ने भाजपा सरकार पर कोडीन युक्त सिरप मामले में दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।

पाठक ने सपा के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के नारे पर भी तंज करते हुए कहा कि इस शब्द का मतलब असल में ‘पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन’ है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सच देखने के बावजूद अखिलेश यादव सच नहीं बोल सकते क्योंकि कुर्सी की भूख उन्हें झूठ बोलने पर मजबूर करती है।’’

पाठक ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है और उस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

उन्होंने मौजूदा स्थिति की तुलना पूर्ववर्ती सपा शासन से करते हुए आरोप लगाया कि पहले राज्य में सड़कें टूटी थीं, बिजली नहीं आती थी, खस्ताहाल अस्पताल और बिना चारदीवारी वाले स्कूल थे।

लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर उठाए गए सवालों को खारिज करते हुए पाठक ने कहा कि वायु गुणवत्ता की स्थिति का आकलन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आईआईटी द्वारा लगाए गए सेंसर के माध्यम से किया जाता है, जिसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका या हस्तक्षेप नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि संगठित माफिया गिरोह के रूप में काम करने वाले कुख्यात अपराधियों को खत्म कर दिया गया है या राज्य से बाहर निकाल दिया गया है।

अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और बदन सिंह बद्दो जैसे नामों का हवाला देते हुए पाठक ने दावा किया कि अंतरराज्यीय माफिया नेटवर्क को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है और राज्य में पुलिस कार्रवाई में 500 से अधिक अपराधी मारे गए हैं।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा प्रमुख केवल बयान देने तक सीमित रह गए हैं जबकि सरकार सभी तय मानकों और एजेंसियों के अनुसार काम कर रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये के कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध आपूर्ति का एक बड़ा घोटाला हुआ है।

यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह रैकेट ‘‘प्रधान सांसद के इलाके’’ (वाराणसी से सांसद नरेन्द्र मोदी) से शुरू हुआ।

राज्य सरकार के कानून प्रवर्तन के तरीके की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई-प्रोफाइल मामलों में आमतौर पर बुलडोजर तेजी से चलाए जाते हैं लेकिन इस मामले में कार्रवाई ‘‘नदारद’’ है।

भाषा सलीम शफीक

शफीक