UP Crime News: दहेज़ की डिमांड पूरी नहीं होने पर हैवान बने ससुराल वाले, नवविवाहिता को दी खौफनाक सजा, तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Crime News: बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:39 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:41 PM IST

UP Crime News / Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बलिया जिले में एक नवविवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी।
  • दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।
  • पुलिस ने मृतका की दो जेठानी और ननद को गिरफ्तार कर लिया है।

बलिया: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि, शनिवार को मृतका की दो जेठानी और एक ननद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में नरेंद्र चौहान की पत्नी सपना (22) का शुक्रवार को ससुराल के एक कमरे में पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटका शव मिला।

यह भी पढ़ें:  Dhar Road Accident News: सगाई के बाद घूमने निकले थे युवक-युवती, रास्ते में हो गया बड़ा कांड, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

UP Crime News:  मनियर थाना प्रभारी (एसओ) रत्नेश दूबे ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एसओ ने बताया कि इस मामले में नव विवाहिता के नाना बब्बन चौहान की शिकायत पर पति नरेंद्र चौहान, ननद चम्पा देवी व दो जेठानियों पूजा देवी और रीना देवी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी संतोष चौहान की पुत्री सपना की शादी हिंदू रीति-रिवाज से दो मार्च 2025 को मनियर थाना के कोटवां गांव निवासी नरेंद्र चौहान के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ें: Chachi Bhatija Love Story: अपने ही भतीजे की पत्नी बन गई चाची, पति और बेटी को छोड़ मंदिर में रचाई शादी 

मृतका के नाना ने कही ये बात

UP Crime News:  नाना बब्बन चौहान ने शिकायत में उल्लेख किया है, ‘‘मेरे दामाद संतोष चौहान ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज ससुराल पक्ष को दिया था। इसके बावजूद मेरी नतिनी से ससुराल पक्ष के लोग बुलेट एवं तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसके लिए सपना को प्रताड़ित किया जाता था और जब हम लोगों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसकी हत्या कर दी गई और शव को पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों ननद चम्पा देवी व दो जेठानियों पूजा देवी तथा रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।