Home » Uttar Pradesh » Once again a big surgery in the police department, SPs of these 7 districts were changed
UP IPS Transfer: पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, बदले गए इन 7 जिलों से एसपी, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना
पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, बदले गए इन 7 जिलों से एसपी, Once again a big surgery in the police department, SPs of these 7 districts were changed
Publish Date - April 23, 2025 / 06:48 PM IST,
Updated On - April 23, 2025 / 07:02 PM IST
UP IPS Transfer. Image Source: IBC24 Customized
लखनऊः UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, इनमें सात जिलों के एसपी भी शामिल है। जारी आदेश के मुताबिक एसपी बांदा रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। IPS अभिषेक सिंह यादव पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वहीं, बांदा में पलाश बंसल और महोबा में प्रबल प्रताप सिंह को तैनात किया गया है. इस तबादले में कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खास तौर पर चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के SP पद से हटाकर ANTF मुख्यालय में तैनात किया गया है, जबकि अविनाश पांडेय को पीलीभीत के एसपी पद से हटाकर SSF लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश में हाल ही में कितने आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है?
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें सात जिलों के एसपी शामिल हैं।
कौन से आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली है?
आईपीएस अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी, अभिषेक यादव को पीलीभीत का एसपी, और पलाश बंसल को बांदा का एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
चक्रेश मिश्रा और अविनाश पांडेय को कौन से नए पद सौंपे गए हैं?
चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के एसपी पद से हटाकर एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), लखनऊ में तैनात किया गया है, जबकि अविनाश पांडेय को पीलीभीत के एसपी पद से हटाकर विशेष सुरक्षा बल (SSF), लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है।
इस तबादले के दौरान कौन से अन्य महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं?
इस फेरबदल में आलोक प्रियदर्शी को गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया गया है, और पूजा यादव को अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी PAC की सेनानायक नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के इन अधिकारियों को नई तैनाती से क्या बदलाव आएगा?
इन अधिकारियों को नई तैनातियों से राज्य में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विभिन्न सुरक्षा समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी। विशेषकर रेलवे और PAC के संबंधित क्षेत्रों में नए नियुक्तियों के असर पड़ सकते हैं।