कुशीनगर (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) कुशीनगर जिले में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे तरयासुजान थाना क्षेत्र में बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास हुई। पड़ोसी राज्य बिहार के गोपालगंज जिले के नरहवा शुक्ला गांव निवासी मुन्ना साह (40) अपने साथी महेश चौहान (32) के साथ कुशीनगर जिले के सेलमगढ़ बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर बहादुरपुर चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तमकुही राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मुन्ना साह को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महेश चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी