दुर्गा पंडाल में माइक में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मृत्यु, एक घायल

दुर्गा पंडाल में माइक में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मृत्यु, एक घायल

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 11:28 AM IST

कौशांबी (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) मोहम्मदपुर पैसा थाना क्षेत्र में दुर्गा मां के पंडाल में सोमवार देर रात माइक में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी (सिराथू) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि बीती देर रात थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव में स्थापित दुर्गा पंडाल में आरती हो रही थी। भैरमपुर गांव निवासी उमेश कुमार (26) और अजय कुमार दोनों अलग-अलग माइक से आरती गा रहे थे।

उन्होंने बताया कि अचानक दोनों माइक में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से उमेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अजय कुमार छिटक कर दूर जा गिरा। उन्होंने बताया कि घायल अजय कुमार का सिराथू के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उमेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन