Hathras Road Accident News: आपस में टकराई दो तेज रफ्तार बाइक, एक कांवड़िए की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Hathras Road Accident News: बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 10:16 AM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 10:22 AM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हुई।
  • इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई है और एक घायल है।
  • घायल कांवड़िए को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हाथरस: Hathras Road Accident News: उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के मुरसान थाना कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से एक कांवड़िये की मौत हो गई और एक अन्य कांवड़िया घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार रात को मुरसान थाना क्षेत्र के नगला गोपी गांव और रायक गांव के बीच हुआ।

यह भी पढ़ें: Bhilai Today News: जगन्नाथ पुरी के समुद्र में डूबा भिलाई का शख्स.. नहाने के दौरान खींच ले गई लहरें, परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप

आपस में टकराई दो बाइक

Hathras Road Accident News:  सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि बरेली-मथुरा-जयपुर मार्ग पर कावड़ियों की दो मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक कावड़िये की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गुड्डू (30) और घायल की पहचान कुलदीप (24) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें:  Contract Employees Permanent Notification: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, भाजपा सरकार ने रक्षाबंधन से पहले खोला खुशियों का पिटारा

कैसे हुआ हादसा

Hathras Road Accident News:  पुलिस के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर जिले के चक सहना गांव से कुछ युवकों का एक जत्था कासगंज जिले के सोरों से डाक कांवड़ लेकर रविवार रात लौट रहा था। उसने बताया कि जब ये लोग नगला गोपी गांव और रायक गांव के बीच थे, तभी कांवड़ियों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। उसने बताया कि इस हादसे में गुड्डू और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया।