अनियंत्रित बस के पेड़ से टकराने से एक यात्री की मौत,17 घायल

अनियंत्रित बस के पेड़ से टकराने से एक यात्री की मौत,17 घायल

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 01:02 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) कुण्डा कस्बे के तिलौरी मोड़ के निकट बुधवार की सुबह एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित 17 यात्री घायल हो गये ।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) कुण्डा, अजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि निजी बस प्रतापगढ़ से कुण्डा आ रही थी कि कस्बे से पहले तिलौरी मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी । इसके चलते बस चालक सहित 18 यात्री घायल हो गए ।

सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नें संविदा डाककर्मी रामदास (65 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बस चालक सहित 17 यात्रियों का उपचार चल रहा है ।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।

भाषा सं जफर नरेश

नरेश