कांवड़ियों से भरा वाहन पलटा, एक की मौत

कांवड़ियों से भरा वाहन पलटा, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 08:08 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 08:08 PM IST

बिजनौर (उप्र), 25 अगस्त (भाषा) जिले के गौसपुर इलाके में हरिद्वार से जल लेकर बरेली जा रहे कांवड़ियों से भरा वाहन (मिनी ट्रक) पलट जाने से एक कांवड़िये की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन अन्य लोग घायल हो गये।

थाना प्रभारी के कहा कि शुक्रवार को बरेली के थाना नवाबगंज के गांव कंडरा कोटी के लगभग 33 कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे, तभी गौसपुर तिराहे के पास उनकी गाड़ी पलट गयी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक कांवड़िये महेशपाल (28 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि अजय,अरुण,धर्मेन्द्र,बबलू,रेणु देवी,सागर और बिट्टू सहित एक दर्जन कांवड़िये घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

भाषा सं जफर

संतोष

संतोष