आगरा में टेम्पो पलटने से एक की मौत, कई घायल

आगरा में टेम्पो पलटने से एक की मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 12:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

आगरा, पांच सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक टेम्पो के पलटने से उसमें सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेम्पो श्रद्धालुओं को लेकर कागारौल थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता की ओर जा रहा था तभी महुअर पुल पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई।

थाना मलपुरा के निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में बसंती देवी की मौत हो गई है और उनके शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लोग जख्मी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस बीच कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार मनोज की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मनोज अपनी बाइक से सत्संग में शामिल होने जा रहा था तभी कराहरा और नगला सिकरवार के बीच उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं. नोमान

नोमान