बलिया में मोटरसाइकिल के पुलिया से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत

Ads

बलिया में मोटरसाइकिल के पुलिया से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 02:03 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 02:03 PM IST

बलिया, 29 जनवरी (भाषा) बलिया जिले में मोटरसाइकिल के असंतुलित होकर पुलिया से टकरा जाने से दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार देर रात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के पंदह गांव में हुई। नेहता गांव निवासी संजय (40) मोटरसाइकिल से पंदह जा रहे थे, तभी उनका वाहन असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गया।

थाना प्रभारी मूल चंद्र चौरसिया ने बताया कि हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए और आसपास के लोगों ने उन्हें सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी