अमेठी (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले में सोमवार सुबह रायबरेली–सुल्तानपुर राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल के पुलिस वाहन से टकराने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज के पास हुआ, जब जिले के जायस कस्बा निवासी अखिलेश कुमार (20) अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था।
थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर महिला पुलिस थाने की गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दोनों साथी घायल हो गए, जिन्हें गौरीगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर सिम्मी खारी
खारी