UP News: भाजपा जिलाध्यक्ष के घर खुलेआम फायरिंग, वारदात से पहले इस बदमाश का आया था फोन, इलाके में दहशत का माहौल
भाजपा जिलाध्यक्ष के घर खुलेआम फायरिंग, वारदात से पहले इस बदमाश का आया था फोन, Open firing at the house of the BJP district president; this criminal had called before the incident
मथुराः UP News: उप्र के मथुरा में दो मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन बदमाश कोसीकलां कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय के घर पर गोली चला कर भाग निकले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर वह आरोपियों की तलाश कर रही है।
UP News: रावत के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार निर्भय पाण्डेय कोसीकलां के नरसी गांव में रहते हैं। बुधवार रात वह घर पर ही थे। पहले आठ बजे भरतपुर निवासी कुख्यात बदमाश लोकेश पंडित का फोन आया था कि आप जमीन के एक मामले में जस्सी किन्नर का साथ दे रहे हैं, आप ऐसा न करें। इसके दस बजे उनके घर पर गोली चलायी गई।
पुलिस के मुताबिक लोकेश पंडित राजस्थान के भरतपुर जिले के कठूमर का रहने वाला है और इन दिनों कोसीकलां में ही अपनी नानी के यहां रहता है। वह एक अंतरराज्यीय अपराधी है और उस पर उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में दो दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। वह कुछ ही दिन पूर्व जमानत पर जेल से छूटा है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिह्नित बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।

Facebook



