पीलीभीत : पीएसी जवान पर लगा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

पीलीभीत : पीएसी जवान पर लगा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 10:21 PM IST

पीलीभीत (उप्र)28 नवंबर (भाषा) जिले के सुनगढ़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में 26 वर्षीय एक महिला ने प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सोमवार को जब वह अकेली थी तब उसका रिश्तेदार एवं पीएसी में कांस्टेबल आनंद कुमार उसके घर आया और उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब वह पानी देने के लिए कमरे में गई तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक शोर मचाने पर घर पर मौजूद उसकी भतीजी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा न खोलने पर उसने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घटना की सूचना परिवार के लोगों को दे दी।

इस बीच, परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोलकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली सुनगढी के निरीक्षक संजीव शुक्ल ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी आंनद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी आनंद पीएसी में सिपाही है और जनपद बहराइच में तैनात है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज