PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में दिलचस्प वाकया.. काफिले को चीरती हुई तेजी से निकली एम्बुलेंस और फिर..

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल दिसंबर में ही पीएम मोदी के एक काफिले के दौरान एम्बुलेंस आ गई थी, और उसके लिए भी रास्ता दिया गया था।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 04:27 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 04:27 PM IST

PM Modi Road Show Live

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच हुए है। वे यहां अलग-अलग राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह एक बड़े रोड शो में शामिल हो रहे है।

Accident News : ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला की मौके पर मौत, एक व्यक्ति घायल.. 

वही उनके इस रोड शो के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल रोड शो के दौरान उनके काफिले के बीच से एक आपातकालीन एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। इस दौरान काफिले की गाड़िया धीर हुई और सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने पीएम के कार को घेर लिया।

बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने अपने रोड शो के दौरान किसी एम्बुलेंस को रास्ता दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल दिसंबर में ही पीएम मोदी के एक काफिले के दौरान एम्बुलेंस आ गई थी, और उसके लिए भी रास्ता दिया गया था। 1 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो कर रहे थे और यह करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड शो था। इस दौरान काफिले को किनारे कर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। इसी तरह पिछले साल ही 30 सितंबर को पीएम मोदी जब अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे तभी उन्होंने काफिले में फंसी एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp