7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण! PM Modi to visit Varanasi on July 7

  •  
  • Publish Date - July 6, 2022 / 12:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सात जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: अगले साल भोपाल-इंदौर में होगी G-20 देशों की बैठक, तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित 

प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज वाराणसी में कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की हिदायत दी।

Read More: सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, 24 घायल, मची खलबली 

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को एलटी कॉलेज वाराणसी में ‘अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई घर” का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह इंटरनेशनल कोऑपरेशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ का दौरा करेंगे जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बृहस्पतिवार को ही प्रधानमंत्री शाम को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

Read More: ट्रेन के आगे प्रेमी-प्रेमिका ने कूदकर दी जान, और यहीं खत्म कर ली प्यार का सफर 

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने वाराणसी में मोदी के दौरे के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्‍थलों का निरीक्षण किया । योगी ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की वाराणसी की यह पहली यात्रा है, जो पूरी तरह भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च महीने में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रवास किया और रोड शो तथा सभा और जनसंपर्क किया था।

Read More: दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में बड़ी डकैती, बदमाशों ने 32 लोगों को बनाया बंधक और 17 मिनट में 90 लाख रुपये से ज्यादा लेकर फारर

योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, किंतु प्लास्टिक की बोतल आदि के उपयोग को रोका जाए।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें