आज गोरखपुर दौरे पर जाएंगे PM मोदी, वंदे भारत सहित देंगे हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात

PM Modi will visit Gorakhpur today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छग दौरे के साथ यूपी के गोरखपुर और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 09:25 AM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 09:25 AM IST

PM Modi will visit Gorakhpur today

PM Modi will visit Gorakhpur today : गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छग दौरे के साथ यूपी के गोरखपुर और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी सहित बीजेपी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के बाद पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे जहां गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे, जिसके बाद वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। गोरखपुर से पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

read more :Weather Update : इन राज्यों में आज होगी जोरदार बारिश, झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

PM Modi will visit Gorakhpur today : पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। पीएम गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दो ट्रेनें गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस हैं। पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे। इसपर करीब 498 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

read more :PM Modi In Raipur: मैं छत्तीसगढ़िया…मुझे क्या-क्या सौगात देंगे पीएम मोदी? जानिए क्या है पिटारे में

पीएम वाराणसी में 12100 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह 10,720 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1,427 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसे तैयार करने में 6760 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। वह देश को तीन रेलवे लाइनें भी समर्पित करेंगे, जिनका विद्युतीकरण 990 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। कई विकास परियोजनाओं के साथ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लखनऊ राजमार्ग के वाराणसी-जौनपुर खंड का भी उद्घाटन किया जाएगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें