स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, छह लोग गिरफ्तार

स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, छह लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 08:00 PM IST

मथुरा (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) मथुरा जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापेमारी करके छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

उन्होंने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में दो स्पा सेंटर पर शुक्रवार रात की गई छापेमारी में पुलिस ने दो बिचौलियों और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों से कुल 15 लड़कियां को बचाया तथा देह व्यापार में प्रयुक्त की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री, 15 हजार रुपये नकद तथा 29 मोबाइल फोन बरामद किये।

उन्होंने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी कुशल पाल सिंह को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक आशना चौधरी ने बताया कि बिचौलियों के साथ पकड़े गए चार युवकों को शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान