Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Suicide News: बलिया: बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र में लखनऊ के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में मंगलवार की शाम दीनानाथ प्रसाद (19) नामक छात्र ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
UP Suicide News: बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दीनानाथ लखनऊ के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहा था। वह कुछ दिन पहले ही लखनऊ से घर आया था। कुरैशी ने बताया कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।