UP Couple Missing Case: इंदौर के बाद अब यूपी से हनीमून मनाने गए कपल 12 दिन से लापता, 1,000 फीट नीचे नदी में मिली कार, हो सकता है बड़ा कांड
UP Couple Missing Case: इंदौर के बाद अब यूपी से हनीमून मनाने गए कपल 12 दिन से लापता, 1,000 फीट नीचे नदी में मिली कार, हो सकता है बड़ा कांड
UP Couple Missing Case/Image Credit: IBC24 Customized
- राजा और सोनम के बाद हनीमून मनाने सिक्किम पहुंचा UP का कपल लापता
- 1,000 फीट नीचे नदी में मिली कार
- 24 मई को दोनों सिक्किम के लिए रवाना हुए थे
UP Couple Missing Case: प्रतापगढ़। इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी के मिसिंग केस की मिस्ट्री पूरी तरह सुलझी नहीं थी अब एक और मामला सामने आया है, जहां हनीमून मनाने सिक्किम गए कपल लापता हो गए हैं। बता दें कि, उनकी कार 1,000 फीट नीचे गिरी मिली है। दोनों को लापता हुए 12 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
Read More: Indore Raja Raghuvanshi Hatyakand: ‘राजा की हत्या में बांग्लादेश का हाथ..’ राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा, सोनम को लेकर भी कही ये बात
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी अंकिता सिंह के साथ हनीमून के लिए सिक्किम गए थे, लेकिन अभी तक ये दोनों घर नहीं लौटे हैं। बता दें कि, कौशलेंद्र प्रताप और अंकिता सिंह की शादी 5 मई को हुई थी। 24 मई को दोनों सिक्किम के लिए रवाना हुए थे। वहां पहुंचने के बाद उनकी कार एक घटना का शिकार हो गई और भूस्खलन प्रभावित मंगन जिले में तीस्ता नदी में 1,000 फीट नीचे गिर गई।
Read More: Sonam Raghuwanshi Call Recording: राजा की हत्या से पहले सोनम ने इससे की थी बात, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस कार में दोनों सवार थे वो कार लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास सड़क से फिसल गई। इतना ही नहीं उनके साथ यात्रा कर रहे नौ अन्य लोगों में से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। आठ यात्री अभी भी लापता हैं। वहीं, अपने बेटे और बहू की तलाश में अब शेर बहादुर सिंह सिक्किम पहुंच गए हैं। कौशलेंद्र प्रताप के पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे अपने सिक्किम समकक्ष से खोज और बचाव अभियान में तेजी लाने का अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि “जब तक उन्हें नहीं ढूंढ लेते, घर नहीं लौटेंगे।”

Facebook



