‘नौकरी के बहाने आश्रम में ले गए फिर…. ‘ मठ के पुजारी ने किया युवती से दुष्कर्म, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

priest raped the girl on the pretext of job : 'नौकरी के बहाने आश्रम में ले गए फिर...' मठ के पुजारी ने किया युवती से दुष्कर्म, ऐसे दिया वारदात

‘नौकरी के बहाने आश्रम में ले गए फिर…. ‘ मठ के पुजारी ने किया युवती से दुष्कर्म, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

rape with Woman Police constable in delhi accused arrested

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: August 23, 2022 1:49 pm IST

लखनऊ। priest raped the girl : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक मठ के पुजारी पर दुष्कर्म के साथ कई आरोप लगे हैं। लखनऊ की एक महिला ने एक मठ के पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि बाबा ने नौकरी देने के बहाने आश्रम बुलाया था और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने ये आरोप लखनऊ के कबीर मठ के पुजारी पर लगाएं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला लखनऊ के मदेगंज थाना क्षेत्र का है। जहां कबीर मठ के पुजारी शांति दास पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि आरोपी पुजारी शांति दास पर आईपीसी की धारा 376, 323, 342, 504 और 506 में मदेगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More : Anjali Arora MMS: वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि का बड़ा खुलासा, इस हरकत पर भाई ने जड़ दिया था तमाचा

 ⁠

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि, ‘बाबा शांति दास के खिलाफ़ एक शिकायत प्राप्त हुई कि बाबा ने 9 जुलाई को पीड़िता के साथ गलत काम किया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे हम कार्रवाई करते जाएंगे।’

Read More : राजधानी में 25 अगस्त तक धारा 144 लागू, हंगामे के बाद DM ने लिया फैसला

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवती एक साल पहले मामी के साथ वाराणसी घूमने गई थी। यहां उस युवती की मुलाकात कबीर मठ के पुजारी से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लगी थी। महिला के आरोप के अनुसार, 9 जुलाई को वह मठ में पुजारी से मिलने पहुंची थी, यहां पुजारी उसे अपने कमरे में ले गये और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं पुजारी ने महिला को विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में