छात्र नेता के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने से और तेज हुआ एएमयू में विरोध प्रदर्शन

छात्र नेता के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने से और तेज हुआ एएमयू में विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 09:41 PM IST

अलीगढ़ (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) शुल्क वृद्धि वापस लेने और छात्र संघों की बहाली की मांगों को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन बृहस्पतिवार को एक छात्र नेता द्वारा बाबे सैयद गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिये जाने के साथ और तेज हो गया।

एएमयू में विरोध प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी रहा। विधि में परास्नातक के छात्र सैयद हसन ने मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह ‘आखिरी सांस तक’ अनशन जारी रखेंगे।

हसन ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एएमयू में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर करने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया।

हसन ने कहा कि उन्होंने सरकार और ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ को विश्वविद्यालय की किसी भी ऐसी कार्रवाई को रोकने के लिए सूचित कर दिया है जिससे उनकी सुरक्षा ‘खतरे’ में पड़ सकती हो।

उन्होंने एएमयू अधिकारियों पर विद्यार्थियों के धरना-प्रदर्शन को खत्म कराने के लिये बातचीत का कोई संकेत नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की चिंताओं को नजरअंदाज कर रहा है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार