स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला: घटना के 3 घंटे पहले ही सोशल मीडिया में की गई पोस्ट, हमलावर को 51 हजार का इनाम देने का ऐलान

Attack on Swami Prasad Maurya: सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट, जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ी कर है। साइबर, LIU, IB सहित अन्य एजेंसिया भी इस हमले से बेखबर रही हैं। जाहिर है कि एजेंसियों की लापरवाही भी इस बावल का कारण बनी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला: घटना के 3 घंटे पहले ही सोशल मीडिया में की गई पोस्ट, हमलावर को 51 हजार का इनाम देने का ऐलान

Swami Prasad Maurya Attack update, image social media

Modified Date: August 6, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: August 6, 2025 5:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हमला करने वाले को 51000 की धनराशि देने का ऐलान
  • रायबरेली के सारस चौराहे पर युवक ने किया हमला
  • सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट

रायबरेली: Swami Prasad Maurya Attack update, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला होने से करीब 3 घंटे पहले ही यह पोस्ट कर दी गई थी। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर करणी सेना के लोगों ने हमला किया है। इस पोस्ट से साफ स्पष्ट होता है कि सुनियोजित तरीके से हमले की तैयारी की गई थी।

सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट, जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ी कर है। साइबर, LIU, IB सहित अन्य एजेंसिया भी इस हमले से बेखबर रही हैं। जाहिर है कि एजेंसियों की लापरवाही भी इस बावल का कारण बनी है।

हमला करने वाले को 51000 की धनराशि देने का ऐलान

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, शाकंभरी पीठ के पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमला करने वाले युवक को 51000 की धनराशि देने का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। शाहजहांपुर के शाकंभरी के पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने पोस्ट में लिखा है कि रामचरित मानस को फाड़ने वाले धर्म द्रोही को किसी पराक्रमी नौवजवान ने थप्पड़ दिया है, काली सेना ऐसे पराक्रमी नौजवान को सम्मानित करेगी और 51 हजार का नगद इनाम देगी।

 ⁠

रायबरेली के सारस चौराहे पर युवक ने किया हमला

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर युवक ने हमला कर दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद लगातार विवादित टिप्पणियां करने के कारण चर्चा में रहते हैं। बुधवार को जब वह रायबरेली पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने मोटल चौराहे पर उनका स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने शहर के गोल चौराहे पर थप्पड़ मार दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।

read more: Reliance Share Price: बड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक? एक्सपर्ट बोले- अभी खरीदो, टारगेट प्राइस हुआ जारी

read more:  कारों की टक्कर में सिपाही की मौत, चौकी प्रभारी समेत तीन गम्भीर रूप से घायल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com