गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड बनाएगी राजस्थान सरकार

गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड बनाएगी राजस्थान सरकार

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जयपुर, 19 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने गाड़िया लोहार समुदाय के उत्थान के लिए विशेष कल्याण बोर्ड गठित करने का फैसला लिया है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाड़िया लोहार समाज को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ापन दूर करने के लिए ‘राजस्थान राज्य गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित बोर्ड का काम गाड़िया लोहार समाज के विकास एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करना, इस समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्थायी निवास उपलब्ध कराने तथा उनके लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करना होगा।

बोर्ड में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा पांच सदस्य होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस बोर्ड का प्रशासनिक विभाग होगा।

भाषा पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा