UP Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

UP Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 10:01 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ के काकोरी में रोडवेज बस पलटी, 5 की मौत
  • हादसे में 10 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
  • सड़क निर्माण कार्य के बीच टैंकर से टकराकर बस खाईं में गिरी

लखनऊ: UP Road Accident उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गई तथा 10 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Read More: Bhopal News: होटल के बाथरूम इस हाल में मिला गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

UP Road Accident सूत्रों ने बताया कि काकोरी थानाक्षेत्र में गोला कुंआ के पास हरदोई से लखनऊ आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क निर्माण कार्य में लगे टैंकर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट, बस्तर में निवेश और विकास का नया अध्याय शुरू, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर ने इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो जाने और 10 अन्य के घायल हो जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव दल ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और दुर्घटना के समय सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था।

हादसा कहाँ हुआ?

यह हादसा लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र, गोला कुआं के पास हुआ

कितने लोग मारे गए और घायल हुए?

इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई और 10 अन्य घायल हुए हैं

हादसे की वजह क्या थी?

बस तेज रफ्तार में थी और सड़क निर्माण कार्य के दौरान पानी के छिड़काव के बीच टैंकर से टकरा ग

ताजा खबर