सहारनपुर (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिला मुख्यालय की नगर कोतवाली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करके चार महिलाओं समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह गिरोह अमेरिका के नागरिकों से ठगी करने में सक्रिय था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील नागर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने घंटाघर के पास एक होटल पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली, मणिपुर, नगालैंड और दार्जिलिंग के निवासी शामिल हैं।
पुलिस ने परिसर से 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप चार्जर, पांच हेडफोन और 4,900 रुपये नकद जब्त किए।
उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।
जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटरों पर वायरस से संक्रमित ‘पॉप-अप’ संदेश भेजे थे, जिससे उन्हें ‘तकनीकी सहायता’ के लिए कॉल करना पड़ा।
उन्होंने दावा किया कि ”जालसाजों से प्रभावित पीड़ितों ने प्रतिबंधित वेबसाइटों पर अवैध वित्तीय लेनदेन किए हैं।’
जैन ने बताया कि गिरोह अलग-अलग टीम के रूप में काम करता था, जिसमें एक टीम संपर्क शुरू करती थी, तो दूसरी टीम धोखाधड़ी को अंतिम रूप देती थी। जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष