सहारनपुर : संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

सहारनपुर : संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

सहारनपुर, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले की नगर कोतवाली के अन्तर्गत गुच्छा मार्किट में बुधवार को संपत्ति विवाद में सगे छोटे भाई ने ही बड़े भाई को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि शालीमार गार्डन निवासी प्रदीप वर्मा की नगर कोतवाली क्षेत्र के गुच्छा बाजार में चाट की दूकान है। प्रदीप का अपने छोटे भाई संजय वर्मा से इसी दूकान को लेकर विवाद चला रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम संजय वर्मा अपने भाई की दूकान पर आया और अचानक उसपर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। इनमे दो गोलियां प्रदीप को लगी जबकि दो गोलियों का निशाना चूक गया।

कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संजय को उसकी लाइसेसी रिवाल्वर सहित पकड़ लिया जबकि प्रदीप को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज