Saharanpur News: जिस प्रेमी को रेप केस में दिलवाई थी 20 साल की सज़ा… अब फिर साथ रहने की जिद, जेल में बंद युवक के घर पहुंची इशिका, हक़ीकत जानकर चौंक जाएंगे

Saharanpur News: जिस प्रेमी को रेप केस में दिलवाई थी 20 साल की सज़ा… अब फिर साथ रहने की जिद, जेल में बंद युवक के घर पहुंची इशिका, हक़ीकत जानकर चौंक जाएंगे

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 12:49 PM IST

Saharanpur News/Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • 20 साल की सजा दिलाने वाली प्रेमिका,
  • अब जेल में बंद प्रेमी के घर पहुंची
  • प्रेम कहानी ने मचाई तहलका

सहारनपुर: Saharanpur News:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के ज्वालानगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती इशिका जिसने साल 2022 में अपने प्रेमी साकिब पर रेप और किडनैपिंग के आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाया था अब उसी के घर पहुंच गई है और वहीं रहने की ज़िद पर अड़ी हुई है।

जानकारी के अनुसार साकिब और इशिका के बीच प्रेम संबंध थे। जब यह बात इशिका के परिवार को पता चली तो उन्होंने कथित रूप से हिंदू संगठनों की मदद से साकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वर्ष 2022 में अदालत ने साकिब को रेप और अपहरण के आरोपों में दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष की सज़ा सुनाई थी। फिलहाल साकिब जेल में बंद है। अब ताज़ा घटनाक्रम में इशिका सीधे साकिब के घर पहुंची और वहीं रहने लगी। इस पर इलाके में हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और “लव जिहाद” का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई।

Saharanpur News:  थाने में इशिका ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने आरोप लगाया कि उसके परिवार ने दबाव डालकर उससे कोर्ट में साकिब के खिलाफ झूठी गवाही दिलवाई थी। इशिका का दावा है कि उसके पिता ने पैसे देकर जज से साकिब को सज़ा दिलाई। युवती का कहना है कि वह साकिब से प्रेम करती है और उसी के घर रहना चाहती है।

यह भी पढ़ें

सहारनपुर इशिका-साकिब मामला क्या है?

सहारनपुर के ज्वालानगर क्षेत्र में इशिका नाम की युवती, जिसने 2022 में साकिब पर रेप और किडनैपिंग का आरोप लगाया था, अब साकिब के घर जाकर वहीं रहने की ज़िद पर अड़ी हुई है।

इशिका-साकिब मामले में पुलिस की क्या कार्रवाई हुई है?

पुलिस ने युवती इशिका को थाने ले जाकर पूछताछ की है। मामला संवेदनशील होने के कारण उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है और जांच जारी है।

सहारनपुर इशिका-साकिब केस में युवती ने क्या बयान दिया है?

थाने में इशिका ने दावा किया कि उसके परिवार ने दबाव डालकर कोर्ट में साकिब के खिलाफ झूठी गवाही दिलवाई और अब वह साकिब के साथ रहना चाहती है।