संभल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से भैंस चोरी के मामले को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार

संभल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से भैंस चोरी के मामले को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 07:56 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 07:56 PM IST

संभल (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) संभल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से भैंस चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना नौ जनवरी की रात बबराला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में हुई, जब एक गिरोह के अज्ञात लोग कथित तौर पर जीतपाल की भैंस को पिकअप वाहन में लादकर चुरा ले गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अनुकृति शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और मामले की जांच के लिए एक पुलिस दल गठित किया गया।

शर्मा ने कहा, ‘हमने गांव के अंदर और आसपास की विभिन्न सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिससे हमें अपराध में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन की पहचान करने में मदद मिली।’

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर, पुलिस ने मंगलवार को कैलादेवी थाना क्षेत्र के बामनपुरी गांव के चरन सिंह (20) और रजपुरा थाना क्षेत्र के फैजपुर गांव निवासी नीरज (22) को चंदौसी रोड-नूरपुर मार्ग से गिरफ्तार किया।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन और 8,200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो चोरी की भैंस की बिक्री से प्राप्त राशि का हिस्सा थे।

एएसपी ने बताया, ‘आरोपियों ने चोरी की भैंस को लगभग 40,000 रुपये में बेचा था।’ उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है और आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच जारी है कि क्या आरोपी इलाके में इसी तरह की अन्य चोरियों में भी शामिल थे।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान