Acharya Pramod News: आचार्य प्रमोद कृष्णम का खरगे से सवाल.. पूछा ‘क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी गतिविधि है?’..

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 03:07 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 03:07 PM IST

Acharya Pramod Latest News

संभल: कांग्रेस से बाहर किये जाने के बाद पूर्व नेता और कल्किधाम के पीठाधीश्वर ने प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस और उनके नेताओं पर तीखा हमला बोला हैं। उन्होंने प्रण लिया हैं कि वह आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे।

Satna News: अस्पताल में थ्री इडियट वाला सीन हुया क्रिएट, युवक ने किया ऐसा काम, देखते रह गए लोग

प्रेसवार्ता में आचार्य प्रमोद ने कहा केसी वेणुगोपाल या मल्लिकार्जुन खरगे ये बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधिया हैं जो पार्टी के विरोध में थीं। क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?” “मुझे कल रात कई न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया जाता है। सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया।

उन्होंने आगे कहा “सवाल इस बात का है कि वो कांग्रेस जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी आज उस कांग्रेस को किस रास्ते पर लाकर खड़ा किया गया है। क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो सनातन को मिटाने की बात करें? मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ‘राम और राष्ट्र’ पर समझौता नहीं किया जा सकता है। निष्कासन बहुत छोटी चीज है।”

Chai Kumbh In Jabalpur: पहली बार चाय के शौकीनों का लगेगा कुंभ, कई किस्म की चाय का लुत्फ़ उठा सकेंगे लोग 

प्रमोद कृष्णम ने कहा “16-17 साल की उम्र में मैंने जो वचन राजीव गांधी को दिया था वो आज तक निभाया है और आज इस उम्र में एक संकल्प ले रहा हूं कि मैं आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा।” आगे कहा “सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं। उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत तौहीन हो रही है। देश की आज़ादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के सामने लिखा गया… उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी, ‘बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव।’ सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है ये किसके इशारे पर हो रहा है?”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे