Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान छह सप्ताह की गर्भवती, अल्ट्रासाउंड में हुई पुष्टि

Saurabh murder case: मुस्कान का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था, जिसमें वह गर्भवती पाई गयी है। इसके बाद शुक्रवार को उसे मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड में चार से छह सप्ताह की गर्भावस्था की पुष्टि हुई है।

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 12:08 AM IST

Saurabh murder case, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • मुस्कान का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया
  • अल्ट्रासाउंड में चार से छह सप्ताह की गर्भावस्था की पुष्टि
  • मुस्कान को जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया

मेरठ (उप्र):  Saurabh murder case मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी छह सप्ताह की गर्भवती पाई गयी है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई। जेल प्रशासन ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने शुक्रवार देर शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुस्कान का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था, जिसमें वह गर्भवती पाई गयी है। इसके बाद शुक्रवार को उसे मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड में चार से छह सप्ताह की गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श पर अब मुस्कान को गर्भवती बंदियों के अनुसार उपचार और देखभाल दी जाएगी।

read more: Shocking video: भीषण आग में धू-धू कर जलने लगा पूरा अपार्टमेंट, लोगों ने बालकनी से कूदकर बचाई जान..देखें हैरान करने वाले वीडियो

Saurabh murder case जेल अधीक्षक के अनुसार, शुक्रवार को लगभग पौने बारह बजे मुस्कान को जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। फार्मासिस्ट के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा। जांच के बाद दोपहर डेढ़ बजे मुस्कान को वापस जेल में दाखिल कराया गया। उन्होंने बताया कि अब तक मुस्कान से मिलने कोई परिजन जेल नहीं पहुंचे हैं।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे।

read more:Reliance Power Share Price: शेयर ने पकड़ी रफ्तार,, 1 महीने में 18% चढ़ा, टारगेट प्राइस की ओर बढ़ता कदम – NSE:RELIANCEPOWER, BSE:533151

बाद में मुस्कान ने अपने परिजनों को वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।