‘इतने टुकड़े करवाउंगी…पता भी नहीं चलेगा कहां गायब हुआ…’ SDM Jyoti Maurya केस के बीच सनसनीखेज कॉल रिकॉडिंग वायरल

'इतने टुकड़े करवाउंगी...पता भी नहीं चलेगा कहां गायब हुआ...' SDM Jyoti Maurya केस ! SDM Jyoti Maurya Call Recording

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 02:41 PM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 02:41 PM IST

कानपुर: SDM Jyoti Maurya Call Recording  एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद कई पतियों ने पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया है। लेकिन इस बीच कानपुर के रसूलाबाद थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। वहीं, दोनों की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: दो हजार रुपए के 30 नोट को लेकर बैंक जा रहा था नक्सली का एक सहयोगी, तभी पुलिस ने दबोचा 

SDM Jyoti Maurya Call Recording  वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में पति सीएचओ से बोल रहा है तुम्हारे साथ जीना, तुम्हारे साथ मरना है। मैथा गांव तहसील के रविंद्रपुरम निवासी अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि 2017 में देवरिया निवासी सविता मौर्या से शादी की थी। शादी के बाद उसने पत्नी को बीएससी नर्सिंग का कोर्स मेहनत मजदूरी करके कराया। इसके बाद उसकी नौकरी सीएचओ के पद पर लग गई। अर्जुन कुशवाहा का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद पत्नी के सुर बदल गए। उसका कहना था कि अर्जुन से उसका सामाजिक स्तर मेल नहीं खाता है।

Read More: राजधानी में शुरू हुई जोरदार बारिश, खुशनुमा हुआ मौसम, लोगों को मिली गर्मी से राहत 

इस पर वह रसूलाबाद में ही अलग कमरा लेकर रहने लगी थी। इसके अलावा रविवार को दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सविता बोल रही कि औरतों का असली रूप नहीं देखा, बीच फाड़ देंगी, तेरा लिमिट अब पार हो गई। तू कुछ भी कर ले भगवान भी नीचे उतर कर आ जाए, लेकिन तेरे साथ नहीं रहेंगे।

Read More: रायपुर पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, एयरपोर्ट में हुआ आत्मीय स्वागत 

इस पर अर्जुन बोल रहा है कि करवा दो श‍िकायत। ऑडियो में अर्जुन कई बार घर आने के लिए निवेदन भी कर रहा, लेकिन वह मान नहीं रही। ऑडियो के अंतिम में वह अर्जुन को गाली-गलौज भी दे रही है। हालांकि IBC24 इस ऑड‍ियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, बीते रविवार को सीएचओ सविता मौर्या ने अपने पति के ऊपर मारपीट की तहरीर दी थी।

Read More: SDM Jyoti Maurya ने ऐसी हालत में ​भी खिंचवाईं है तस्वीरें, सता रहा वायरल होने का डर, खुद किया खुलासा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक