UP Crime News: सात साल की मासूम को युवक ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया आरोपी को गिरफ्तार

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में एक सात साल की मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 11:06 AM IST

Keshkal Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म।
  • युवक ने बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म।
  • मुठभेड़ के बाद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में एक युवक ने सात साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ अजब नाबालिग ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन थाने पहुँचे और ओपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें:  IAS Transfer-Posting Latest Update: आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों का बड़ा तबादला.. शिक्षा विभाग में भी बड़ा फेरबदल, देखें नई तैनाती

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

UP Crime News:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक को एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि बुढ़ाना कस्बे में राजू (35) नामक एक युवक सात साल की बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं और पाक्सो अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Girls Attacked: न्यायधानी में दिल दहला देने वाली घटना…अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर तीन युवतियों पर किया जान लेवा हमला, मचा हड़कंप

कार्रवाई में जुटी पुलिस

UP Crime News: उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजू भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी राजू को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में राजू को गोली लगी और उसे गिरफ्तार करके बुढ़ाना के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सिंह ने बताया कि आरोपी राजू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।