US school Firing/Image Credit: IBC24 File Photo
UP News: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरूवार को उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 लोग डूब गए थे। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं हादसे में छह अन्य लोग लापता हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस और SDRF की टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।
यह घटना आगरा के खैरागढ़ इलाके में उस समय हुई जब मूर्ति विसर्जित करने के लिए 11 लोग गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया जबकि दो लोगों के शव बाद में बरामद किए गए। जिन लोगों के शव बरामद किए गए हैं उनकी पहचान गगन (26) और ओमपाल (32) के रूप में की गई है। वहीं अब डूबने वाले एक और व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है।
UP News: जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि छह अन्य लोग अब भी लापता हैं और स्थानीय गोताखोरों, पुलिसकर्मियों और एसडीआरएफ के दलों को बचाव अभियान में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने विसर्जन के लिए एक विशिष्ट स्थान निर्धारित किया था लेकिन इन लोगों ने नदी में मूर्ति विर्सजन के लिए किसी अन्य जगह को चुना। इस बीच, लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत होने पर शुक्रवार सुबह दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।