Sexual Abuse of Girl Students in UP
Sexual Abuse of Girl Students in UP: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में छात्राओं के यौन शोषण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। इस पूरे वारतादात को अंजाम देने का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि पीड़ित छात्राओं के कंप्यूटर टीचर पर लगा है। पुलिस ने मामले में आरोपी बनायें गए तीन टीचरों के खिलाफ 354,352 120B, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
मामले में इस बात का भी खुलासा हुआ की महिला टीचर बच्चियों का ब्रेनवाश कर रही थी। स्कूल की टीचर ने अभिभावकों के साथ थाने पर शिकायत की तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते ही 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी टीचर मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर 13 बच्चियों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया है।
Sexual Abuse of Girl Students in UP: जानकारी के अनुसार, थाना तिलहर के रायखुर्द का यह मामला है। 13 बच्चियों के अभिभावक और स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया है कि स्कूल के ही 3 टीचर मोहम्मद अली और शाजियां खान बच्चों का ना केवल ब्रेन बांस कर रहे थे, बल्कि आरोपी मोहम्मद अली बच्चियों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ भी करता था। छात्राओं के घरवालों ने स्कूल के बाथरूम से कंडोम भी बरामद कराए हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है।