UP News/Image Source: IBC24
शाहजहांपुर: UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद का नाम बदलकर अब परशुरामपुरी रखा जाएगा। इस नाम परिवर्तन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। गृह मंत्रालय के अवर सचिव उन्नीकृष्णन की ओर से प्रदेश के मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र जारी किया गया है।
UP News: यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जून माह में लिया गया था जब शासन की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव को इस संबंध में औपचारिक रूप से पत्र भेजा गया था। जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली के रूप में तीन वर्ष पहले ही सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया था और यहां सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। तहसील का नाम परशुरामपुरी किए जाने की मांग लंबे समय से स्थानीय स्तर पर उठती रही है।
Read More : पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार
UP News: इस मांग को समर्थन देते हुए केंद्रीय वाणिज्य,उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जलालाबाद के नाम परिवर्तन का आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस फैसले पर ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित परशुरामपुरी करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद और आभार।
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का हृदय से आभार, वंदन एवं… pic.twitter.com/d6EanSsCL3
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) August 20, 2025