Veteran actress Piper Laurie dies
अयोध्या : Ram Janmabhoomi Excavation : राम जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान मंदिर के अवशेष मिले थे, जिसमें आमलक, कलश, पाषाण के खंभे, प्राचीन कुआं चौखट, अनेक मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। अवशेषों के मिलने की पुष्टि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने ही की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने इन अवशेषों की एक तस्वीर शेयर की है।
Ram Janmabhoomi Excavation : पुराने अवशेषों में देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां पुष्प कलश अम्लक दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ और 5 फुट आकार के नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति मिली है।
श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। pic.twitter.com/eCBPOtqE1W
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) September 12, 2023