सीतापुर: Sitapur news, प्यार के लिए जाति धर्म के बंधन को तोड़ एक मुस्लिम युवती ने मंदिर में जाकर हिंदू युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। युवती का नाम शाइदा था जो कि अब सीमा के नाम से जानी जाएगी। इस युवती ने मंदिर में संदीप के साथ हिंदू रीति रिवाज से प्रेम विवाह किया है।
हालाकि इनके परिवार वाले इस शादी को लेकर राजी नहीं थे। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में शादी करा दी है। यह सीतापुर जनपद के सिधौली क्षेत्र स्थित चिंता हरण देव महादेव मंदिर का पूरा मामला है।
Hindu-Muslim Love Marriage , इस प्रेमी जोड़े ने गणेश मंदिर में जाकर अपने नए जीवन का श्रीगणेश किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जहां मंदिर में यह जोड़ा शादी के जोड़े में दिखाई दे रहा है। उनके साथ कई लोग पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद इस जोड़े ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया है।