आगरा में पैरा जंपिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन में फंसे जवान की मौत

आगरा में पैरा जंपिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन में फंसे जवान की मौत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 10:48 PM IST

आगरा, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय वायुसेना के पैरा डंपिंग जोन में जंपिंग के दौरान पैराशूट बिजली के हाइटेंशन लाइन में फंस गया, जिससे इस घटना में सेना का एक कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी।

ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जवान को उठाया और सेना तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि मरने वाले जवान की पहचान अंकुर शर्मा के तौर पर की गयी है और वह जम्मू कश्मीर में तैनात था ।

बता दें कि आगरा में पैरा जंपिंग का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र है और हर सिपाही को पैरा ट्रूपर की पदवी लेने के लिए यहां आना पड़ता है ।

भाषा सं रंजन

रंजन