Alvida Jumma Namaz: ‘सड़क पर नहीं तो नमाज की जगह दे सरकार’, सपा सांसद रहमान बर्क ने योगी सरकार पर किया हमला, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Alvida Jumma Namaz: 'सड़क पर नहीं तो नमाज की जगह दे सरकार', सपा सांसद रहमान बर्क ने योगी सरकार पर किया हमला, सोशल मीडिया पर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 02:08 PM IST

Alvida Jumma Namaz | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • रमजान का आखिरी जुम्मा आज, ईद की तैयारियां शुरू।
  • सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बयान।
  • अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर सांसद ने मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर सरकार से वैकल्पिक स्थान मुहैया कराने की मांग की।

नई दिल्ली: Alvida Jumma Namaz रमजान महीने का आखिरी जुम्मा आज है। आज अलविदा जुम्मा के बाद ईद मनाने की तैयारियां शुरू हो जाएगी। अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर बीते कई दिनों से यूपी के अलग अलग हिस्सों से कई त​रह की खबरें सामने आ रही है। हालांकि अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी बीच संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Alvida Jumma Mubarak 2025: जुमा अलविदा की नमाज आज, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, यूपी में हाई अलर्ट

Alvida Jumma Namaz उन्होंने कहा कि “हम वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। मैं विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधने के AIMPLB के आह्वान का समर्थन करता हूं।” “जुम्मा की नमाज मस्जिद में अदा की जाती है और जब लोगों की संख्या बहुत अधिक होती है, तो लोगों को मस्जिद के बाहर नमाज अदा करनी पड़ती है।”

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज कितना हैं गोल्ड का रेट

उन्होंने आगे कहा कि “अगर सरकार इस पर (मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर) प्रतिबंध लगाती है तो उसे हमें कोई वैकल्पिक स्थान मुहैया कराना चाहिए। हमें सिर्फ इसलिए रोकना कि नमाज मुस्लिमों द्वारा अदा की जाती है, गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं।”

जिया उर रहमान बर्क ने किस विधेयक का विरोध किया है?

जिया उर रहमान बर्क ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है।

सांसद जिया उर रहमान बर्क ने क्या कहा है अलविदा जुम्मा के बारे में?

उन्होंने कहा कि मस्जिद में जगह न होने पर नमाजियों को बाहर नमाज अदा करनी पड़ती है, और अगर सरकार इसे प्रतिबंधित करती है तो उन्हें वैकल्पिक स्थान मुहैया कराना चाहिए।

क्या AIMPLB के आह्वान का समर्थन किया गया है?

जिया उर रहमान बर्क ने AIMPLB के आह्वान पर काली पट्टी बांधने का समर्थन किया है।