Sambhal Violence: जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट बंद, चार लोगों की मौत

Sambhal Violence: जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट बंद, चार लोगों की मौत

Sambhal Violence: जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट बंद, चार लोगों की मौत

चौक-चौराहो पर लगेंगे संभल हिंसा के उपद्रवियों के पोस्टर. Image Credit : ANI

Modified Date: November 25, 2024 / 08:28 am IST
Published Date: November 25, 2024 7:29 am IST

संभल: Sambhal Violence यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में चार लोगों की मौत हो गई है। हिंसा में गोलीबारी और पथराव होने से करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने भी लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले दागे और उपद्रवियों को खदेड़ा। इस घटना के बाद अब तक 15 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। बिगड़ते हालत को देखते हुए प्रशासन ने यहां 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। साथ ही संभल में 1 दिसंबर तक बाहरी की नो एंट्री कर दी गई है।

Read More: Pooja Hegde Hot Look: बिकिनी में पूजा हेगड़े ने दिखाए जलवे, वायरल हुआ सिजलिंग अवतार 

क्या है पूरा मामला

Sambhal Violence दरअसल, जामा मस्जिद जहां है, उसे हिंदू पक्ष श्री हरिहर मंदिर होने का दावा कर रहा है। इसी दावे के आधार पर कोर्ट ने मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया था। संभल के कैला देवी मंदिर के ऋषिराज गिरी समेत आठ वादियों ने सिविल जज सीनियर डिविजन आदित्य कुमार सिंह की चंदौसी स्थित कोर्ट में वाद दाखिल किया है। कोर्ट ने कमिशन गठित कर रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।

 ⁠

Read More: Maharashtra Politics Update : महाराष्ट्र में सीएम फेस की चर्चा के बीच एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता, सर्वसम्मति से लिया गया फैसला 

कोर्ट की ओर से सर्वेक्षण का आदेश जारी होने के तुरंत बाद सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई। कोर्ट की ओर से सर्वेक्षण का आदेश जारी होने के तुरंत बाद सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे मुस्लिम समुदाय में असंतोष उत्पन्न हुआ। सर्वेक्षण के दौरान मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। मुस्लिम समुदाय ने इस सर्वेक्षण का विरोध किया, जबकि हिंदू पक्ष ने इसे अपनी आस्था से जुड़ा मामला बताया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।