UP Update: अचानक टूटा ट्रक में लगा ‘साइड व्यू मिरर’, 4 साल के मासूम के गर्दन में धंसा, मौके पर ही मौत

अचानक टूटा ट्रक में लगा ‘साइड व्यू मिरर’, Suddenly the side view mirror of the truck broke and got stuck in the neck of a 4 year old innocent child.

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2025 / 11:58 PM IST
,
Published Date: April 13, 2025 9:10 pm IST

मथुरा: UP Update: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के केबिन में अपने पिता की गोद में बैठे चार साल के बच्चे की गर्दन में ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर’ का टुकड़ा टूट कर घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read More: Ambikapur News: स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे, 3 युवकों की मौके मौत, यहां से लौट रहे थे मृतक 

UP Update: जैंत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार को राजमार्ग पर चौमुहां कस्बे के समीप से एक ट्रक दिल्ली की ओर से आगरा की तरफ जा रहा था तथा उसमें आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव जरार का निवासी राकेश अपने चार वर्षीय पुत्र प्रिंस को गोद में लेकर केबिन में बैठा हुआ था। वह राजस्थान के भिवाड़ी से अपने गांव लौट रहा था।

Read More: Adani Power Share Price: अडानी पावर दे सकता है जबरदस्त रिटर्न, जानिए कहां तक जा सकता है स्टॉक – NSE:ADANIPOWER, BSE:533096 

एसएचओ ने बताया कि जब ट्रक आझई गांव के निकट से गुजर रहा था, तभी ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तथा उसी वक्त दूसरे ट्रक से रगड़ लगने पर उस ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर’ का कांच टूटकर केबिन में बैठे बच्चे की गर्दन में घुस गया जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया। इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर न मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।