Ambikapur News: स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे, 3 युवकों की मौके मौत, यहां से लौट रहे थे मृतक

स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे, Scorpio collided with bike in Ambikapur Surguja, 3 people died

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 08:58 PM IST

Mumbai Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारी, 3 युवकों की मौत
  • आरोपी वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

अंबिकापुर: Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। हादसे में में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Read More : Akash Anand Apologized To Mayawati: आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी! X पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा- ‘मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें’ 

Ambikapur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 का है। तीनों युवक शाम को सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी है। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया। तीनों युवक रायगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Read More : HFCL Share Price: रिलायंस की है इस कंपनी में हिस्सेदारी, अब तक दे चुका है 578% का जबरदस्त रिटर्न, जानिए नया टारगेट – NSE: HFCL, BSE: 500183 

सीतापुर एक्सीडेंट में कितने लोगों की मौत हुई?

सीतापुर एक्सीडेंट में अब तक 3 युवकों की मौत की पुष्टि हुई है।

सीतापुर एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ?

यह हादसा एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से हुआ, जो बाइक को टक्कर मारकर भाग गई।

सीतापुर एक्सीडेंट के बाद क्या पुलिस ने कार्रवाई की?

हाँ, सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई है।

सीतापुर एक्सीडेंट में मृतक युवक कौन थे और कहां काम करते थे?

तीनों युवक रायगढ़ की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और हादसे के समय काराबेल की ओर जा रहे थे।

क्या सीतापुर एक्सीडेंट का आरोपी पकड़ा गया है?

नहीं, हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।