Publish Date - April 13, 2025 / 08:58 PM IST,
Updated On - April 13, 2025 / 08:58 PM IST
Mumbai Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारी, 3 युवकों की मौत
आरोपी वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
अंबिकापुर: Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। हादसे में में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
Ambikapur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 का है। तीनों युवक शाम को सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी है। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया। तीनों युवक रायगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।