आईएसआईएस से जुड़ा एक संदिग्ध आतंकवादी अलीगढ़ से गिरफ्तार

आईएसआईएस से जुड़ा एक संदिग्ध आतंकवादी अलीगढ़ से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 04:31 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 04:31 PM IST

लखनऊ, 17 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया।

एटीएस के बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसे फैजान बख्तियार की तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। फैजान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) के पाठ्यक्रम के लिए दाखिला लिया था।

फैजान को बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

फैजान का नाम तब सामने आया जब पिछले साल नवंबर में आईएसआईएस से जुड़े दो कथित कट्टरपंथी आतंकवादियों अब्दुल्ला अरसलान और माज बिन तारिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एटीएस ने प्रतिबंधित साहित्य भी बरामद किया था।

एटीएस को सूचना मिली थी कि आईएसआईएस से प्रभावित होकर कुछ कट्टरपंथी लोग राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और आईएसआईएस से जुड़े आकाओं के निर्देश पर समान विचारधारा वाले लोगों का एक जिहादी समूह बना रहे हैं।

एटीएस ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद बख्तियार का नाम सामने आया। बख्तियार ने पूछताछ के दौरान एटीएस को बताया कि वह लोगों को आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जोड़ रहा था।

भाषा जफर संतोष

संतोष