UP Crime News: पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, युवकों ने पीट-पीटकर शिक्षक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

UP Crime News: वाराणसी में पार्किंग विवाद में एक निजी स्कूल के शिक्षक की ईंट और राड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 02:01 PM IST

Durg News. Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • वाराणसी में पार्किंग विवाद में शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
  • तीन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वाराणसी: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला मुख्यालय के भेलूपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पार्किंग विवाद में एक निजी स्कूल के शिक्षक की ईंट और राड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवन. टी ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ प्रवीण झा (48) की गुरूवार रात पार्किंग को लेकर अपार्टमेंट में ही रहने वाले आदर्श सिंह से कहासुनी हो गयी।  इसके बाद आदर्श ने अपने दो साथियों के साथ प्रवीण की ईंट और राड से पिटाई कर दी जिससे प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Kamwali Bai ka Viral Video: पहले गिलास भरकर किया पेशाब, फिर छिड़कने लगी बर्तनों में, नौकरानी की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

UP Crime News:  पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परिजन तत्काल उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा कार्रवाई की जा रही है।