Aligarh news: मंदिरों की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद’, पूरे क्षेत्र में फैला तनाव, आठ लोगों पर FIR दर्ज

Aligarh news: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 05:50 PM IST
HIGHLIGHTS
  • पांच मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा
  • आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
  • स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अलीगढ़: Aligarh news, अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो निकटवर्ती गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा मिलने के बाद तनाव फैल गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांव में मंदिरों की दीवारों पर यह नारा मिलने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया और जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी फॉरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थलों पर पहुंचे। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Aligarh news पुलिस ने मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाहबख्श, हमीद और यूसुफ समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं से कहा, “हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़े संभावित भूमि विवाद के पहलू की भी जांच कर रही है। इस बीच, घटना की शिकायत दर्ज कराने वाले करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

करणी सेना के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि अधिकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय सूचना देने वाले ग्रामीण को ही हिरासत में ले लिया। उनका यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने “मामले को शांत करने” के लिए मंदिर की दीवारों से लिखे नारे मिटाने की कोशिश की।

read more:  CG teacher Recruitments: छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा पर अमल, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बढ़े कदम 

read more: Dhamtari News: मातर मड़ई में खेला गया खूनी खेल! चाचा के घर आए युवक का गांव की गलियों में क़त्ल